बुधवार, 25 अक्तूबर 2023

 आज मेरा मन बहुत विचलित है ना मालूम क्यों क्या मेरे प्रभु मुझसे नाराज है और यदि नाराज भी है तो होने दो अपने ही तो नाराज होते हैं वह गैर तो नहीं मेरी मां भी मुझसे नाराज होती थी आज बहन भी नाराज होती है पत्नी तो  प्राय  नाराज ही रहती है उन लोगों को छोड़ तो नहीं दिया क्योंकि परिवार है जिसने परिवार को ही बनाया है क्या उसको छोड़ देना उचित होगा मेरे दृष्टिकोण से नहीं जैसा भी है मेरा प्रभु यदि नाराज भी रहा तो यूं ही चला जाऊंगा उसके पास उसके पास जाकर कुछ मन की बात तो करूंगा लेकिन  बुला ही नहीं रहा




































हे प्रभु आपको पुनः नमन लाज आपके ही हाथ में




शनिवार, 8 अगस्त 2020

मेरा मन

 आज यूं ही मेरा मन  प्रेरित कर रहा है बहुत समय बाद मैं इस ब्लॉग पर कुछ लिखो ईश्वर से प्रार्थना है की मुझे प्रेरित करता रहे मैं अपनी भावनाएं इस पर अभिव्यक्त करता रहूं आप सभी को हाथ जोड़कर प्रणाम और अपेक्षा कि मुझे भावनात्मक सहयोग प्रदान करेंगे

शुक्रवार, 18 जून 2010

क्या भारत की दसा से आप सनतुषट है!

जियो औेर औरो को भी जीने दो की भावना यदि हमारे देश में विकसित हो जाये तो सारे कष्ट ही समाप्त हो जाये परन्तु क्या करे जब बड़ी मछली छोटी मछली को खा रही है ऐसे मे छोटी मछली यदि सौभाग्य वश बड़ी हो जाती है तो उसकी सोच भी सकारात्मक न होकर नकारात्मक ही होती है बस बुराई की प्रवृति भी यही से विकसित होती है काश उसने भी सकारात्मक सोच को विकसित किया होता तो शायद इस प्रवृति में सुधार होता और हो सकता था कि सभी बड़ी बड़ी मछलिया छोटी मछली को अपना मुॅंह का निवाला न बनाती और उनको भी जीने का हक देती और जो यह समाजरुपी तालाब दूषित हो रहा है वह न होता।हम समाज में बसे रहे यह एक अलग बात है और समाज को हमारे बसाने की आवश्यकता हो यह एक महत्वपूर्ण बात है यदि पूर्वालोकन करे तो ऐसे प्राणी भी हुये है तो हम क्यों ऐसे नहीं हो सकते हममें क्या कमीं है जो हम भटक रहे है स्वयं तो भटकन भरा जीवन व्यतीत कर ही रहे है और जिस देश के हम वांशिदे है उस देश की दशा भी अव्यवस्थित हो रही है क्योंकि हमारे किसी भी अच्छे बुरे कृत्य का प्रभाव प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रुप से हमारे परिवार पर पड़ता है और परिवारो का समूह ही हमारा प्यारा सा भारत देश है, न जाने हम क्यों दूसरो की बुरी बातो को तो ग्रहण करते है परन्तु किसी की अच्छाई को ग्रहण नहीे करते आज हम पश्चिमी सभ्यता के दुशाले को ओढ़कर इतने मद मस्त होते जा रहे है कि हमने अपने देश की संस्कृति को ही विस्मृत कर दिया है हम भूल गये है कि हमारे पूर्वज किन किन मर्यादाओ मे रहते हुये जीवन व्यतीत करते थे और आज हम मर्यादित जीवन न जीकर अमर्यादित जीवन जी रहे है यह माना कि प्रगति करना अच्छी बात है परन्तु जब हम प्रगतिमय होते जा रहे तो थोडी़ सी चुभन होती है कि जो आज आज है, जब भविष्य होगा तो क्या होगा आज भूत को रोयेगा,और उस समय के वर्तमान की दशा कैसी होगी कभी आपने सोचा है अरे सोचेगे भी क्यों आपको तो फुर्सत ही नहीं होगी काम से क्योकि आप तो दुशाला ओढ़े हुए है पश्चमी सभ्यता का,आप ग्रहण तो करते है परन्तु धारण नहीं करते जिस दिन ग्रहण और धारण का अन्तर स्पष्ट हो जायेगा उस दिन भारत की दशा व्यवसथित होगी तो देर किस बात की है

शनिवार, 22 मई 2010

क्या भारत की इस दसा से आप सनतुषट है!

बस सबसे बड़ी कमी हममें महसूस करने की ही तो है यदि यह होती तो क्या हमारे भारत की ऐसी दशा होती जो सोने की चिड़िया के नाम से विख्यात था उस देश में छत पर एक चिड़िया देखने के लिये भी तरसना होता है जरा सोचिये क्या कारण रहे होगे ऐसा होने के।यदि उत्तरदायित्व निर्धारण की बात करे तो बहुत बड़े दोषी हम है हमने कभी भी बुजुर्गो की दी गयी प्रसिद्धि को संजोकर नहीं रखा यह सोचा की यह तो इसी प्रकार बनी रहेगी क्या कोई भी सजीव या निर्जीव चीज अपने आप बनी रह सकती है यदि बनी रह सकती होती तो शायद आज स्थितियां भिन्न होती जब तक हम किसी भी चीज की भली भॅंाति देखभाल नहीं करेगें तो वह विलुप्त हो ही जायेगी क्या हमने यह सोचा कि जो चीजे हमें लाभदायक लग रही है उन चीजो का भोग करने के दूरगामी परिणाम क्या होगे हमें किसी भी कार्य अथवा नयी शुरुआत से पहले उसके गुण दोषो का परीक्षण अवश्य करना चाहियें तभी हमे उस चीज को भोगना चाहियें अन्यथा भविष्य में हमें उसके दुष्परिणाम भुगतने होगे आज हम जब दुष्परिणामों तक की विधा तक पहुॅंचते है तो हमें याद आता है कि अरे यह हमने क्या किया नित्य हम वनो को उजाड़ कर अपने ठिये बनाते चले जा रहे है इससे एक ओर पेड़ो का कटान तो हो ही रहा है वही दूसरी ओर वनो में जो जीव जन्तु रहते ही उनके ठियो को हम उजाड़ रहे है इससे हमारे देश में जीव-जन्तुओ की विभिन्न बहुमूल्य प्रजातिया लुप्त होती जा रही है जो हमारे देश ही शान हुआ करती थी उनसे हम विमुख होते जा रहे है यदि यही सिलसिला रहा तो एक दिन पृथ्वी पर सबकुछ होगा परन्तु चैन नहीं होगा क्योंकि हर चीज की अपनी जगह आवश्यकता होती है जीव जन्तुओ का भी होना अतिआवश्यक है शायद इसीलिये प्रकृति ने जीव जन्तुओं को उत्पन्न किया और हम प्रकृति के साथ छेड़छाड़ कर रहे है तो ऐसे में प्रकृति की रुष्टता के कोपभाजन को तो हमें भोगना ही होगा वही हो रहा है,यदि हमें बसने का हक है तो किसी को उजाड़नें का तो हक नहीं है और यदि हमें बसना ही है तो बसे बसाये को कही अन्यत्र बसाकर स्वये बसे तभी हम निर्विघ्न रुप से बस पायेगें अन्यथा बस तो जायेगें लेकिन उन उजड़े हुये लोगो की आहें हमें तड़पाती रहेगीं तो क्या आप तड़पना चाहते है या बसना चाहता ह,ै खुद भी जियो औरो को भी जीने दो को लागू करना चाहेगें यदि चन्द शब्दो के द्वारा जनजाग्रति करने का एक छोटा सा प्रयास किया जा सकता है तो आप भी इस मुहिम में शामिल होकर हमें कृतार्थ कर सकते है जहाॅं हम कृतार्थ होगें वही आपके अमूल्य विचारो से आमजन भी लाभान्वित होगें तो देर किस बात की है माध्यम् है आपका अपना कम्प्यूटर और इन्टरनेट

रविवार, 16 मई 2010

क्या भारत की इस दसा से आप सनतुषट है !

अरे भाई यदि मशक्कत ही करना होता तो यहाॅं होते न जाने हम कहाॅं होते बस इसी बला से तो हम बचते ही है और आपने भी इसी बला का नाम ले दिया कहीं बकवास करनी हो वह तो कर देगे लेकिन मशक्कत की उम्मीद वह भी हम से।मशक्कत के नाम से बीमार पड़ गये हम। शायद इसी लिये बड़े बड़े सफेदपोश जब आरामग्रह में पहुॅंच जाते है तो उन्हें डाक्टर ही याद आते है आये भी क्यों न।क्योंकि आजीवन ऐसे लोगों ने आरामग्रह से बाहर रहकर अपनी कर्म साधना में सिर्फ लोगो का तिरस्कार किया है और ऐसे अकर्म किये है जो कि ईश्वर किसी भी देशभक्त से न करवाये इस की प्रमाणिकता आये दिन आपको गाहे बगाहे हो ही जाती है।बस हमारी और आपकी भी कुछ कमिंया है जो कि ऐसे देशभक्तो को संरक्षण प्रदान करते है जैसे ही वह अपनी देशभक्ति का परिचय दे तभी उन्हें यह आभास करा दे कि इस तरह की भक्त हमने बचपन में करके छोड़ दी है और यदि उनके क्रियाकलापो में कोई परिवर्तन नहीं होता है तो हम उनकी गिनती स्वतन्त्रता सेनानियों में करवाना भी जानतें है अब यह आपकी किस्मत रही कि आपको सम्मान आंतकवादी के रुप में मिले या स्वतन्त्रता सेनानी के रुप में क्योंकि हम किसी की किस्मत को तो बदल नहीं सकते और बदलाव एक सतत प्रक्रिया है जो कि निश्चित रुप से सब कुछ बदल देती है देखिये न जो हमको छाया प्रदान करते है उन्हीं के हम दुश्मन बन बैठे किसी भी रुप में इससे साक्षात हो सकते है आज हमारे देश में ऐसे कपूतो की कमीं नहीं है जिन्होने माता पिता की छत्रछाया में रहकर तरक्की की और वह एक अच्छे मुकाम तक पहुॅंचे और जब माता पिता को उनके प्यार दुलार की आवश्यकता महसूस हुई तो उन्होने उनको वृद्धाश्रम का आश्रय ही प्रदान किया क्या ऐसे पेड़ के फल मीठे हो सकते है और क्या ऐसे पेड़ो से छाया की उम्मीद की जा सकती और जो यह बयार चल रही है और पेड़ो का अस्तित्व ही समाप्त होता जा रहा है इसके रोकथाम की उम्मीद है अथवा नहीं। क्या यह उम्मीद रखी जाये कि हमारे चारो तरफ फिर से पेड़ हो पायेगें या छाया के अभाव में ही रहेगें सोचियें आप तप रहे हो और आपको छाया मिल जाये ंतो आप कैसा महसूस करेगें

शनिवार, 8 मई 2010

क्या भारत की दसा से आप संतुष्ट है!

यदि राय दे दी जायेगी तो भारत की दशा मे कहीं परिवर्तन न हो जाये और जो कुछ लोगो पर जो जुल्म हो रहे वह कहीं कम न हो जाये हम सड़क पर केले का छिलका तो फेंक सकते है,परन्तु सड़क पर पड़े छिलके को उठा नहीं सकते क्योंकि यदि उस छिलके तो उठा देगे तो लोग फिसलेगें नहीं और हमें तो किसी को गिराने में ही आनन्द आता है क्या करें वर्तमान समय ही ऐसा चल रहा है और यदि हम समय के अनुरुप नहीं चलेगे तो लोगो की नज्ररो में हम पागल की श्रेणी में गिने जायेगें क्योकि पागल की श्रेणी में वही लोग आते है जो समाज से अलग हटकर कार्य को करते है चाहें वे काम उचित व सही हो पर उस कार्य को करने वाले अच्छी नजरो से नहीं देखे जाते इसीलिये शायद आज भले लोग भी केले का छिलका सड़क से उठाकर उसे उसके निर्धारित स्थान पर नहीं पहुॅंचाते, कैसी बेबसी है। समाज के कुछ लोगो की तो छठी में ही पुजा है लोगो को सताना परन्तु चन्द बचे भले लोग भी अपनी मानसिकता को क्यों बदल रहें है क्या वे समाज से है या समाज उनसे है,कभी इन लोगो ने ऐसा कभी सोचा।क्या कोई किसी के कहने से पागल हो सकता यह विधान तो सिर्फ उस परमपिता परमेश्वर के हाथ में है जो हमको संचालित कर रहा है तब भी ऐसी बेबसी क्यों,वैसे मेरी सोच के अनुसार समाज का हर प्राणी पागल है कोई किसी पगलई मे जीवन व्यतीत कर रहा है और कोई किसी में किसी भी जीवन जीने का सार्थक उददेश्य नहीं है यदि सार्थक उददेश्य होता तो कदापि समाज में यह अव्यवस्थायें न होती तूॅं मेरे सुख दुख में शरीक होता और मैं तेरे में,ऐसे में परेशानी भी डरती कि सब एक है कही नई विपदा न खड़ी कर दे क्योंकि विपदाओं से सभी डरतेे है क्योकि भीड़ में वह ताकत होती जो अच्छे अच्छे को अपना मोहताज बना देती है तो यह क्या चीज है शायद इसीलिये आज के नेतागण भीड़ को बढ़ावा देकर भीड़ जुटाने के लिये रैलियां आायोजित करते है।यदि वे समाज के लिये कुछ ऐसे कृत्य करें जिनसे समाज में पनप रही अव्यवस्थायें स्वतः समाप्त होती जायें तो ऐसे में नेताओ के लिये भीड़ भी स्वयं इकठठी भी होगी और संगठित भी और ऐसे संगठन को कोई भी नहीं तोड पायेगा उसकी जडे वट वृक्ष की तरह मजबूत होगी।वट वृक्ष की बात तो तब करे जब हमने अपने आस पास एक भी साधारण पेड़ लगाया हो क्या आप पेड़ लगाने में विश्वास रखते है आपका लगाया हुआ पेड़ क्या वट वृक्ष हो सकता है यदि हो सकता तो बताइये न कैसे तो देर किस बात की है अपने कम्प्यूटर पर बस थोड़ी सी मशक्कत कीजियें और अपने विचारो से लाभान्वित करवाइयें।

गुरुवार, 6 मई 2010

क्या भारत की इस दसा से आप संतुष्ट है !

आप जरुर सोच रहे होगे कि यदि हमारे चाहने से वही होने लगे कि जो हम चाहते है तब हम अपने चाहने की लिस्ट प्रकाशित करवा कर उसका प्रचार करते परन्तु आप गलत सोच रहे है कत्र्ता आप है, भरता भी आप है बस आनन्द बिहार दूसरे लोग करते है क्योकि आप जो करते है वह कर कर भूल जाते है कि हमने किसके लिये क्या किया और जिसके लिये हमने किया उसनेे हमारे लिए क्या किया यही बात घ्यान न देने के कारण हम दुष्परिणामों को भरते यानी भुगतते है तब तक काफी देर हो चुकी होती है और जिसके लिये हमने सब कुछ किया वह आनन्द बिहार करता है और हम फिर सोचते है कि भविष्य में ऐसा नहीं करेगें जो हमने किया परन्तु फिर जब वे हमारे दरवाजे पर दस्तक देते है तो फिर हम यह भूल जाते है कि इस आनन्द बिहार के चक्कर में मान्यवर अपनो को ही भूल गये थे जिनके कारण आज बिहार कर रहे है उन्हे भूलने पर क्या वे बिहार कर पायेगंें ऐसा न हो जाये कि यह बिहार ही हार बन जाये तो ऐसे आनन्द बिहारियों को जरुर सोचना चाहिये कि भारतवर्ष केे कत्र्ताओ के बलबूते हम यह मजे लूट रहे है उनके प्रति भी हमारा कुछ फर्ज है क्या हम उस फर्ज को पूरा कर भी रहे है अथवा नहीं और यदि नही ंतो क्यों जिस दिन तक यह भावना विकसित नहीं होगी उस दिन तक यह अव्यवस्थायें हमसे रुबरु होती रहेगी और हम भी अपनी करनी पर पछताते रहेगेे कि इस बार किया तो किया अगली बार ऐसा नहीं करेगे परन्तु आजकल हो इसका उल्टा रहा न वे बदले और न हम बदले और बदलना सब चाहते है तो भाई वगैर बदले कैसे बदलाव आयेगा इसके लिये किसी को तो बदलना ही होगा चाहे वे बदल जाये चाहे हम और यदि किसी के भी न बदलने का यही क्रम चलता रहा तो सबकुछ बदल जायेगा बस न बदलने वाले लोग व आनन्द बिहारी लोग भी मात्र दर्शक होगे न कि आनन्द बिहारी।क्या करे यह सोचनें की भी प्रवृति अजीब है जो कुछ न कुछ सोचने को मजबूर करती है इससे तो वे लोग अच्छे है जो कुछ नहीं सोचते बस करते है परन्तु क्या करे कुछ करने के लिये सोचना भी आवश्यक है यदि सोचेगें नही ंतो होगा कैसे तो जितना आवश्यक सोचना है उतना ही आवश्यक करना यह दूसरी बात है कि हम भारतवाशी सोचते ज्यादा है और करते कम जिस दिन जितना सोचेगें उतना करेगें वाली सोच विकसित हो जायेगी उस दिन निश्चित ही भारत में भारत नहीं होगा और न कोई भारत की तरफ उॅंगली उठा पायेगा तो देर किस बात की है अभी सोचियें और अपने मनोभाव को प्रकट कीजिये की आपकी क्या राय है।

बुधवार, 5 मई 2010

क्या भारत की इस दसा से आप संतुष्ट है!

सुगन्ध अथवा दुर्गन्ध का यदि इतनी जल्दी प्रभाव पड़ने लगे तो हमारा देश न जाने कितनी उचाॅंइयों को छू ले परन्तु हमारा दुर्भाग्य कि हमारी गन्ध शक्ति क्षीण हो गयी है और हम बस गन्ध रहित जीवन यापन कर रहे है शायद उसी का प्रभाव है कि हमें अच्छे और बंुरे का आभास नहीं रहा यदि ऐसा होता तो अपने ही देश में हमारी यह दुर्गति नहीं होती जो हम भोग रहे है ज्यादा अच्छा यह होगा कि हम अपनी गन्ध शक्ति का आत्म परीक्षण कर इस व्यथा से मुक्त होने का प्रयास करे,हमारी शक्ति क्षीण होने का यह प्रभाव ही है कि पास में बैठा व्यक्ति यदि कश पर कश छोड़े जा रहा है तो हममे इतनी भी आत्म शक्ति नहीं होती कि उसको यह आभास कराये कि इसका प्रयोग सार्वजनिक स्थान पर पर न करे यह दूसरी बात है कि आम जन की तो गन्ध शक्ति ही क्षीण हुई है कुछ लोग तो आॅंख होते हुए भी अन्धे बने हुये है यदि ऐसा न होता तो शायद इन नशीली वस्तुओ का सेवन कदापि न करते परन्तु क्या करे हम हर विषय पर अपने पैरो पर खुद कुल्हाड़ी मारने के आदी हो चुके है हम शायद डंडे की ही भाषा समझते है अन्य भाषायें हमारी समझ से परे हो चुकी है पुनःइन भाषाओ के ज्ञान के लियें अपनी संस्कृति का जीर्णोदार करना होगा तब कही जाकर डंडे की भाषा विलुप्त हो पायेगी यदि आप मेरी लेखनी की भाषा समझ रहे है तो मैं भी आपसे यह अपेक्षा करुॅूगा कि चन्द शब्द आप भी इस विषय पर व्यक्त करे क्योकि विचारो से ही हम आप प्रेरित होते है और विचारो के अनुसार ही हममें शक्ति का संचार होता है न मालूम आपके विचार एक नई क्रान्ति लाने के लिये लालयित हो और आपको यह आभास न हो। जिस दिन आपको यह आभास हो जायेगा कि सारी शक्तियां आपमें और हममे समायी हुई है परन्तु हम लोग उन शक्तियो को धारदार पैना नहीं करते जो लोग उन शक्तियों की भाषा समझतें है वह लोग सारी परेशानियो का भी सामना करते हुए अपने मुकाम तक पहुॅंचते है इस बात की पुष्टि ऐसे भी की जा सकती है कि यदि हम निरन्तर कोई भी अभ्यास करे तो एक दिन उस अभ्यास में हम परिपक्व हो जायेगे और परिपक्व होते हुए भी हम अभ्यास करना ही छोड़ दे तो निश्चित ही हम अपने ध्येय से ही विचलित हो जायेगे,अब यह बात मै आपके भरोसे छोड़ता हूॅ कि आप आप क्या चाहते हैं।